Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ईद पर भी दिखा कोरोना का असर ,बाजारों में नहीं दिखी भीड़

प्रशासन ने दुकान खोलने की दी इजाजत

इंदौर। शहर में सभी धर्मो के त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाए जाते हैं लेकिन कोरोना की दूसरी लहर का इस वर्ष भी कई त्योहारों पर असर साफ तौर पर देखा जा रहा है एकता व सौहार्द का प्रतीक ईद के मौके पर केवल मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जिला प्रशासन की गाइडलाइन्स के अनुसार दुकानें खुली हुई नजर आई दुकानदारों ने प्रशासन को ईद को लेकर दी गई छूट के लिए शुक्रगुजार जाहिर किया है ।

शिरखुर्मे फेनी सिवाइया ईद के त्यौहार मै मिठास लाती है

रमज़ान के महीने में हजारों लोग रोजे ,नमाज़ और इबादत करते है । वही ईद की नमाज़ से पहले शीरखुरमा खाने का बहुत महत्व है । ईद के त्यौहार पर शिरखुर्मे के साथ साथ फेनी , सिवाइया भी ईद के त्यौहार मै मिठास ला देती है यहीं वजह है की इसे मीठी ईद भी कहा जाता है लेकिन पिछले साल और इस साल कोरोना की वजह से सभी त्योहार फीके नज़र आ रहे है । ईद के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी। वही इसका सीधा असर दुकानदारों पर भी नज़र आ रहा है।अब इसे कोरोना का डर कहे या पिछले एक महिने से जनता कर्फ्यू की वजह से लोगों का काम धंधा बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी भी हो सकती है ।

दुकानदारों का कहना था कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारन आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जो छूट दी गई थी। उसके लिए वह प्रशासन के शुक्रगुजार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट