Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मनमानी लूट करने वाले नर्सिंग होम संचालकों से सरकार अब सख्ती से निपटेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी लूट करने वाले नर्सिंग होम संचालकों से सरकार अब सख्ती से निपटेगी। इलाज के नाम पर लूट हुई तो अब सीधे FIR दर्ज की जाएगी। खुद सीएम शिवराज ने नर्सिंग होम्स के इस रवैए पर चिंता जताते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं।

सीएम शिवराज ने प्राइवेट नर्सिंग होम्स में इलाज के नाम पर हो रही लूट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे नर्सिंग होम जिन्होंने अपने सेंटर्स को धंधा बना लिया है। उनके संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के तहत स्वास्थ सेवाओं को लेकर बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की आज मंत्रालय में बैठक हुई सीएम शिवराज ने अफसरों से कहा-स्वास्थ्य का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है। नर्सिंग होम्स ने मानव सेवा छोड़ अपने सेन्टर्स को धन उगाही का केन्द्र बना लिया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर FIR दर्ज करें। प्रदेश में हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट