तमंचा लेकर रील बनाना पड़ा भारी | मरते-मरते बची युवती | देखे वायरल विडियो - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

तमंचा लेकर रील बनाना पड़ा भारी | मरते-मरते बची युवती | देखे वायरल विडियो

तमंचा लेकर रील बनाना पड़ा भारी मरते-मरते बची युवती,देखे वायरल विडियो

आरती शर्मा- रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का फितूर लोगों पर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं। फिलहाल, एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस वायरल वीडियो में एक महिला तमंचा लेकर रील बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अगले ही पल उसकी जान जाते-जाते बचती है। और गोली चलने के बाद महिला कुछ देर के लिए सदमे में आ जाती है.

रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

कुछ ही सेकंड की इस वीडियो ने लोगो का दिल दहलाकर रख दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक महिला को माउजर लोड करते हुए देख सकते हैं. देखने पर ऐसा लगता है कि शायद माउजर खाली होगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वायरल वीडियो में अगले ही पल कुछ ऐसा होता जाता है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. युवती की अपनी लापरवाही से उसकी जान भी जा सकती थी. वीडियो में युवती को गोली चलने के बाद हैरान देखा जा सकता है।

वीडियो बना इन्फ्लुएंसर के लिए एक सबक

ये वीडियो हर किसी के लिए एक सबक बन गया है. ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे आपकी जान जोखिम में पड़ जाए. ये वीडियो सच में दिल को झकझोंर देने वाला है. इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है. सिर्फ 23 सेकंड की वीडियो पर अब तक लगभग 1 मिलियन व्यूज अब तक आ चुके हैं, जबकि पोस्ट को 21 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, किस्मत अच्छी थी कि बच गई. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा है, रील बनाने के चक्कर में लोग क्या-क्या बेवक़ूफ़िया करते हैं, ये वीडियो उसका जीता जागता उदाहरण है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, बच गई वरना खोपड़ी उड़ गई होती.