बाबा भीलट सेवा समिति धरमपुरी के तत्वाधान में विशाल भंडारा 23 अगस्त बुधवार को… भंडारे को लगातार 20वा वर्ष
गोलू पटेल/धरमपुरी – नागपंचमी – निप्र/प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भिलट सेवा समिति मराठा मोहल्ला गुड बाजार में धरमपुरी के तत्वाधान में बाबा भिलट का विशाल भंडारा 23 अगस्त बुधवार को रखा गया है।वही नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। समिति के निर्मल जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नाग पंचमी का पर्व 21 अगस्त सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा वही मंगलवार बाजार हाट का दिन होने से बाबा का विशाल भंडारा 23 अगस्त बुधवार को रखा गया है।
21अगस्त नागपंचमी के दिन शाम 5:00 बजे बाबा भिलट का दूध से अभिषेक व श्रृंगार होगा एवं रात्रि 8:00 बजे महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया गया है निर्मल जैन ने बताया कि भंडारे को लगभग 20 वां वर्ष है जिसकी तैयारियां जोरो पर की जा रही है।भंडारे में नगर व आसपास क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी पाने के लिए यहां शामिल होते हैं।