Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेट हुए टीनएजर्स में दिखा उत्साह, स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 15 लाख डोज का रखा लक्ष्य

भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलते खतरे के बीच मध्य प्रदेश में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ हो गया है। सीएम शिवराज द्वारा किये गए शुभारंभ के बाद सोमवार को राजधानी के विभिन्न स्कूलो में बच्चों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। शहर में वैक्सीनेशन कराने के बाद स्कूली बच्चे भी उत्साह से सराबोर नजर आए। स्कूली बच्चों ने वैक्सीनेशन कराने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर विक्ट्री का साइन देकर अपने उत्साह का इजहार किया।

राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की छात्रा बबीता यादव ने वैक्सीनेशन कराने के बाद कहा कि हमें आज बहुत अच्छा फील हो रहा है।

बबिता ने कहा कि जब से देश में 18 प्लस के लिए अभियान शुरू हुआ था तब से हमें भी इस बात का इंतजार था कि हमारे लिए वह पल कब आएगा और जब आज वह पल आ गया है तो हमे बहुत अच्छा लग रहा है। वही एक अन्य छात्रा आदित्या ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद हम अच्छा फील कर रहे हैं और आगे भी हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और हमेशा मास्क पहन कर रखेंगे।

राजधानी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 15 से अट्ठारह तक की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि बच्चो की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के प्रत्येक स्कूल में वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर वेक्सीनेट होने की सुविधा दी हैं। डॉ तिवारी का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग अगले 4 दिनों में भोपाल के सभी बच्चों को वेक्सीनेट करने में सफलता प्राप्त करेगा।

आपको बता दें कि आज से शुरू हुए बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 15 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश भर के स्कूलों में 18 लाख डोज उपलब्ध कराए हैं।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट