Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मचारियों को दी हाथ-पैर काटने की धमकी

गुना। जिले में वन भूमि पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह वन कर्मचारियों को हाथ-पैर काटने तक की धमकी दे रहे हैं।

अतिक्रमण माफिया और पुलिस से परेशान होकर फतेहगढ़ रेंज के वनकर्मियों ने गुरुवार को गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. से मदद मांगी है। वन कर्मचारियों का आरोप है कि वह अतिक्रमण हटाने जाते हैं तो माफिया की शिकायत पर उनके खिलाफ ही मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। राजनीतिक दबाव की वजह से अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौंसले बुलंद हैं।

पुलिस सहयोग नहीं कर रही

गुना जिले की लगभग 70 हजार हेक्टेयर वनभूमि अतिक्रमण की चपेट में है। पिछले एक साल के दौरान वनभूमि को लेकर समुदाय विशेष झगड़े और हत्या जैसे मामले भी सामने आए हैं। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के प्रयास करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। हाल ही में बमौरी ब्लॉक में वनकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनके खिलाफ ही मुकद्दमा दर्ज करा दिया गया। इन घटनाओं से परेशान होकर फतेहगढ़ रेंज के कर्मचारी गुना कलेक्टर से मिलने पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या बताई। वनकर्मियों का आरोप है कि पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है, इसलिए वह वनभूमि को अतिक्रमण की चपेट में जाने से नहीं बचा पा रहे हैं। यह लोग खुद भी झगड़ते हैं और अतिक्रमण हटाने का प्रयास करने पर वन कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ते हैं।

वन विभाग का अमला नहीं रोक पा रहा

गुना में वनभूमि पर अतिक्रमण के अलावा भारी मात्रा में सागवान की तस्करी भी हो रही है, जिसे वन विभाग का अमला नहीं रोक पा रहा है। वन विभाग के पास माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। जिसकी वजह से वनक्षेत्र में ड्यूटी के दौरान उनकी जान को भी खतरा बना रहता है।

ब्यूरो रिपोर्ट मृदुभाषी न्यूज गुना

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट