/

ड्राइवर की लापरवाही ने ली जान, बस पर कार्टून्स लोड करते हुए गिरा हम्माल, हुई मौत

उज्जैन। उज्जैन के बुधवारिया इलाके में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में ब्रजेश नामक एक हम्माल की मौत हो गई । वह बस पर कार्टून्स लोड कर रहा था । इतने में जल्दी के चक्कर में ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी और ब्रजेश 20 फीट की ऊंचाई से सीधे सिर के बल आ गिरा ।

बजरंग नगर रहवासी ब्रजेश सुबह बुधवारिया में खड़ी बीके ट्रेवल्स की बस की छत पर सामान के कार्टून्स चढ़ा रहा था। यह काम पूरा हुआ भी नहीं था कि जल्दी के चक्कर में ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। ऐसे में बस की छत पर खड़ा ब्रजेश 20 फीट की ऊंचाई से सीधे सिर के बल गिरा । सिर में गहरी चोट लगने से ब्रजेश की मौत हो गई। घटना होते ही ड्राइवरमौके से फरार हो गया । पुलिस ने ड्राइवर पर लापरवाही का प्रकरण दर्ज कर लिया है।