Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केदारनाथ के 6 और बद्रीनाथ के 8 मई को खुलेंगे पट

गंगोत्री। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो गई। इस मौके पर गंगोत्री धाम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और पूजा में शामिल हुए। कपाट खुलने के बाद सीएम धामी ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की पूजा की। इस मौके पर धामी ने कहा कि यात्रा को लेकर कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। अगर यात्री अधिक संख्या में आते हैं तो उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। पिछले दिनों शासन की ओर से यात्रियों की संख्या निर्धारण के आदेश जारी किए गए थे।

इससे पहले, तमाम तैयारियों के बीच मां गंगा के शीतकालीन प्रवास भैरो घाटी स्थित मुखबा गांव से मंगलवार सुबह 8.20 बजे मां गंगा की उत्सव डोली विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम पहुंची। इस दौरान हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। गंगोत्री धाम में आर्मी बैंड की धुन पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तों की मौजूदगी में मां गंगा की उत्सव डोली पहुंचने के दौरान श्रद्धालु भावुक हो गए। मौसम ने भी श्रद्धालुओं का पूरा साथ दिया। धूप खिली हुई है, जिससे ठंड का अहसास कम हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीरथी नदी में स्नान किया और धाम में पूजा की तैयारियों में जुट गए। कतारों में श्रद्धालु मां गंगा की पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। आज ही दोपहर 12.15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल गए। मां यमुना के मायके खरसाली से उनकी उत्सव डोली यमुनोत्री धाम पहुंची। यमुनोत्री धाम में भी पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की हुई। स्थानीय पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मां की डोली को उनके भाई शनिदेव समेश्वर देवता की डोली भी विदा करने निकली। भाई शनिदेव और मायकेवासियों ने मां यमुना को विदा किया। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट