Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जेल में ऐसे कटेंगे सिद्धू के दिन, जेलमंत्री बोले- VIP ट्रीटमेंट नहीं

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में 3 महीने बिना वेतन के काम करना होगा। इसके बाद वह 30 से 90 रुपए रोजाना कमा सकेंगे। यही नहीं, रंगीन कपड़ों के शौकीन सिद्धू अब एक कैदी के रूप में जा रहे हैं। इसलिए उन्हें जेल मैनुअल के मुताबिक कैदियों वाले सफेद कपड़े पहनने होंगे।

सिद्धू के जेल जाने पर पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया भी आई है। जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जेल में सिद्धू को VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू भी अब एक कैदी हैं। वह जेल में दूसरे कैदियों की तरह ही रहेंगे। नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने बामशक्कत कैद की सजा सुनाई है। इसलिए जेल में उन्हें मेहनत करनी होगी। जेल में उनसे काम लिया जाएगा। हालांकि जेल नियमों के मुताबिक उन्हें 3 महीने ट्रेनिंग के तौर पर काम करना होगा। 3 महीने बाद सिद्धू अर्धकुशल कैदी बनेंगे। तब उन्हें 30 रुपए रोजाना मिलेंगे। इसके बाद वह कुशल कैदी बन जाएंगे तो 90 रुपए की रोजाना कमाई होगी।

सिद्धू पढ़े-लिखे हैं, इसलिए जेल के भीतर बनी फैक्ट्री में उनसे काम लिया जा सकता है। यहां बिस्कुट और फर्नीचर आदि बनते हैं। हालांकि उनसे लाइब्रेरी या जेल ऑफिस में भी काम लिया जा सकता है। उन्हें 8 घंटे काम करना होगा। सिद्धू को बिना किसी राहत के 4 महीने जेल में काटने पड़ेंगे। इसके बाद उनके आचरण के आधार पर उन्हें परोल मिल सकती है। हालांकि इसके लिए जेल सुपरिटेंडेंट की रिपोर्ट बेहद जरूरी है। सिद्धू को 28 दिन की परोल मिल सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट