Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुलावता जोड से खुजनेर तक जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता

गुलावता। फोरलेन हाईवे से सटे मऊ ग्राम के गुलावता जोड से ग्राम गुलावता, धामंदा, चिडलावनिया, आमला रोड होते हुए खुजनेर तक पहुंचने वाले 22.8 किलोमीटर की हालत दयनीय है और वर्तमान में सडक से ज्यादा गड्डे नजर आते है, जबकि इस रोड पर तीन हायर सेकंडरी, एक हाई स्कूल है और इसी मार्ग से दर्जनो गांवो के विद्यार्थी सारंगपुर कॉलेज पहुंचते है। खराब हालत के कारण होंने मुसीबत झेलनी पड रही है।

आलम यह है कि बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं एवं 50 गांव के ग्रामीणों को इस रोड से आवागमन करने में असुविधा होती है। मऊ ग्राम के जोड से गुलावता गांव तक 6 किमी की सड़क प्रधानमंत्री योजना में आती है, विभाग का कहना है हम इसे भी पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर चुके है, जबकि गुलावता से खुजनेर तक 15.6 किमी की सडक पहले से ही लोनिवि की है, खस्ताहाल सडक को सुधारने के लिए अनेकों बार गुलावता गांव में निवासरत पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत चुके है यह तक की वर्ष 2019 में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भी इस मुख्य समस्या पर अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करा चुके है लेकिन सुधार धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है।

पूर्व विधायक बोले वर्षो से उठा रहा हूं मुद्दा कोई नही देता ध्यान

6 किमी गुलावता मऊ मार्ग के लिए प्रधानमंत्री सडक योजना कार्यालय और 15.6 किमी सडक के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, एसडीओ, कार्यपालन यंत्री से लेकर विभाग के भोपाल स्तर के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी सडक के गडढो की समस्या से जुझ रहे गुलावता निवासी सारंगपुर के पूर्व विधायक कृष्णमोहन मालवीय ने चर्चा करते हुए बताया कि मेैं पिछले चार वर्षो से सडक का मुद्दा हरेक स्तर से उठा चुका है वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा चुका है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। वर्ष 2019 में जिला योजना समिति की बैठक में मुद्दा उठा चुका हूं मगर कोई नहीं सुन रहा है। शासन-प्रशासन के कान में जुं नहीं रंग रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ऐसे है कि उन्हें जनता की कोई चिंता हीं नहीं है। उन्हें जनता के वोट की कीमत नहीं मालूम है उनका मानना है कि वह धर्म-जाति के नाम पर लोगो को बांट कर आसानी से वोट ले सकते है, यह गलत है। जनता अब भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अच्छी तरह से जान चुकी है और उन्हें सबक भी सिखाएंगी।

पीडब्लयूडी, राजगढ़ ईई ओमहरि श्ार्मा ने कहा कि यह रोड़ की हालत वास्तव में चिंता जनक है जिसे सुधार की आवश्यकता है। हमारे द्वारा सड़क विकास प्राधिकारी (आरडीसी) भोपाल को गुलावता-खुजनेर रोड़ के सुधार के लिये प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जबकि एमपीआरडीसी, भोपाल एई, देवेंद्र जैन ने कहा कि रोड़ से संबंधित समस्त जानकारी एवं प्राक्कलन को हमने शासन को प्रेषित किया है। लोन स्वीकृत नहीं होने से सड़क के लिये फंड अब तक स्वीकृत नहीं हो सका। फंड स्वीकृत होते ही सड़क सुधार करवाया जाएगा। हमारे विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिये संपूर्ण प्रक्रिया कर दी गई है।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिये जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट