फरियादी खून में लथ-पथ फिर भी पुलिस नहीं कर रही थी रिपोर्ट दर्ज ,घायल अवस्था में परिवार पंहुचा डीआईजी के पास - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

फरियादी खून में लथ-पथ फिर भी पुलिस नहीं कर रही थी रिपोर्ट दर्ज ,घायल अवस्था में परिवार पंहुचा डीआईजी के पास

इंदौर। शहर में आए दिन हो रही गुंडागर्दी और चाकू -बाजी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है । दूसरी और शहर की पुलिस ऐसे बदमाशों को पकड़ने में तो नाक़ामयाम हो रही है । लेकिन अगर कोई फरियादी खुद थाने जाकर शिकायत कराता है। तो उनकी शिकायत भी पुलिस द्वारा नहीं लिखी जा रही है ।

इंदौर। सोमवार देर रात तुकोगंज क्षेत्र में पंचम की फेल में हुई चाकूबाजी मैं घायल युवक को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा थाने ले जाया गया। जिस पर थाने में ड्यूटी पर पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा ना तो घायल युवक की फरियाद सुनी गई ना ही आरोपियों को गिरफ्तारी की गया। पंचम की फेल में रहने वाले फरियादी युवक ने बताया कि थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी से पैसे का लेनदेन कर आरोपी को छोड़ा गया। घायल युवक ने अपने परिवार के साथ इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया को पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर डीआईजी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय पहुंचाया गया साथी पूरे मामले में घायल युवक द्वारा मामला दर्ज कराएगा।