Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कंपनी ने लॉन्च किया अपना आईपीओ, हल्दीराम के पोते ने विदेशों तक पहुंचाया बीकानेरी भुजिया का देशी स्वाद

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO खुल गया है. और यह तीन दिन बाद 7 नवंबर को समाप्त होगा. कंपनी 285 रुपये और 300 रुपये प्रति शेयर के बीच मूल्य बैंड तय कर सकती है. कंपनी प्राइस बैंड के अपर एंड पर 881 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है.

बीकाजी फूड्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी है. जिसका नाम इंटरनेशनल लेवल पर भी है। बीकाजी फूड्स के उत्पादों में सबसे आम भारतीय स्नैक्स, जैसे बीकानेरी भुजिया से लेकर नमकीन, और पैकेज्ड मिठाई से लेकर पापड़ आदि शामिल हैं. कुछ समय पहले ही कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए फ्रोज़न स्वीट्स की एक रेंज भी लॉन्च की थी.

और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के संस्थापक शिव रतन अग्रवाल, हल्दीराम के संस्थापक गंगाभीषन अग्रवाल के पोते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट