Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाजार में आया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 85 km

AUTOBHASHI – अगर आप सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे है तो भारत में कोमाकी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोमाकी सुपर है। जिसकी कीमत 29,500 रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज सिंग चार्ज पर 60 km तक की है।

इसके बाद कोमाकी एक्सजीटी केएम है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये एक्स शोरूम है। और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं।

इसके बाद कोमाकी के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी जोन है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं।

भारत में कोमाकी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कोमाकी एक्स2 वॉग (Komaki X2 Vouge) भी पेश किया है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज में 85 km तक चल सकता है।

इसके बाद हायर प्राइस रेंज में कोमाकी एक्सजीटी एक्स5 (Komaki XGT X5) है, जिसकी कीमत 72,500 रुपये से लेकर 90,500 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 80-90 km तक की है।

इसके बाद कोमाकी एसई (Komaki SE) इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 96,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसे सिंगल चार्ज पर 100-120 km तक चला सकते हैं।

इसके बाद कोमाकी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी टीएन-95 (Komaki TN-95) है, जिसकी कीमत 98,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज पर 100-180 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट