Mradhubhashi
Search
Close this search box.

160 की स्पीड से दौड़ रही कार के उड़े परखच्चे , दुर्घटना के बाद 4 दोस्तों की ऐसे बची जान

इंदौर। शहर धीरे-धीरे अनलॉक की और बढ़ रहा है। वही एक बार फिर लोग रात में शेर सपाटा के लिए निकलने लग गए है । लेकिन अनलॉक होते ही शहर में एक्सीडेंट के मामले भी बढ़ गए है। बीती रात सुपर कॉरिडोर पर 4 दोस्त एक कार में सवार होकर घूमने निकले थे। लेकिन कार की गति इतनी थी की कार अनियंत्रित हो कर 4 बार पलटी खा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दो युवक ओर दो युवतियां घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । मामले में बाणगंगा पुलिस ने कार जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

बतादें कि सुपर कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ रही मारुति ब्रेजा कार ब्रिज से उतरते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। 100 मीटर में ही 4 पलटी खाकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में आ गई। कार में दो युवक और दो युवतियां थे, जो रात में घूमने निकले थे। हादसे में चारों जख्मी हुए हैं। इतने भीषण हादसे के बाद भी कार के एयर बैग ने कार में बैठे चारों लोगों की जान बचा ली।

बाणगंगा थाने के SI स्वराज डाबी के अनुसार, यह भीषण हादसा सोमवार रात 9 बजे सुपर कॉरिडोर पर हुआ। घटना के वक्त कार में प्रखर, मनीष पंचोली, तनिष जैन और उनकी सहेली तनिष्का थे। कार तनिष जैन चला रहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट