Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मोदी जी की विफलता का जन्मदिन है “बेरोजगार दिवस” – अरुणोदय सिंह परमार

दिल्ली। 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मानाने की तैयारियां भाजपा कर रही है, लेकिन युवा कांग्रेस इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुणोदय सिंह परमार ने चर्चा के दौरान बताया कि देश के प्रधानमंत्री की विफल नीतियों और नाकामियों के कारण देश का युवा आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है। अभी हाल ही में आई CMIE की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया की अगस्त माह में 15 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हो गए हैं।

पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को एक वर्ष में रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद  रोजगार देना तो दूर की बात, उनकी विफल नीतियों ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। आज स्थिति यह है कि देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर बदहाली से गुजर रहा है। कई कार कम्पनियाँ बंद होनेवाली हैं, जिससे लाखों लोग बेरोजगार होंगे। अरुणोदय सिंह परमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने एक कविता सुनाई थी कि देश नहीं बिकने दूंगा। लेकिन आज उसका उल्टा हो रहा है।

देश की कम्पनियाँ, सरकारी संस्थान यहाँ तक कि सड़क को भी नहीं छोड़ा। सभी बिकने की ओर अग्रसर हैं। ऐसे में युवाओं के भविष्य के लिए, उनके रोजगार के लिए मोदी जी ने क्या किया ? यह सात साल सरकार की विफलता के हैं, यह जन्मदिन मोदी जी की विफलता का जन्मदिन है। जिस व्यक्ति ने करोड़ों युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है उस व्यक्ति के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय हमारे संगठन ने लिया है। हम युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट