Dhirendra Shastri Movie: बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म, 'The Bageshwar Sarkar' देखने को अभी से श्रद्धालु उत्साहित - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Dhirendra Shastri Movie: बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म, ‘The Bageshwar Sarkar’ देखने को अभी से श्रद्धालु उत्साहित

The Bageshwar Sarkar बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म

The Bageshwar Sarkar: प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर सरकार पर अब बॉलीवुड फिल्म भी बनेगी। इस फिल्म का नाम भी तय हो चुका है। फिल्म को विनोद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। दरअसल, बाबा बागेश्वर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विनोद ने उन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी कई बाबाओं पर फिल्म बन चुकी है The Bageshwar Sarkar

Film on Dhirendra Shastri: अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बनने जा रही है। हाल के दिनों में बहुत अधिक चर्चित हुए धीरेंद्र शास्त्री की फिल्म का नाम द बागेश्वर सरकार (The Bageshwar Sarkar)होगा। इस फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी होंगे। इन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर ने सनातनियों को जोड़ने का काम किया है। वहीं, फिल्म बनने की घोषणा होने के बाद से बाबा के श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं।

फिलहाल फिल्म के स्टारकिस्ट तय नहीं हुए हैं। फिल्म का नाम निर्धारित हुआ है। अब फिल्म निर्माता द्वारा एक एक्टर को चयनित किया जाएगा, जो बाबा धीरेंद्र शास्त्री का किरदार निभाएगा। हाल में मनोज वाजपेयी अभिनित फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है भी बाबा पर आधारित है। यह फिल्म दुष्कर्म के दोषी एवं सजायाफ्ता आसाराम बापू पर आधारित है। इनके अलावा बाबा राम रहीम पर भी फिल्म बन चुकी है।

कौन हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री
बाबा धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं। इस धाम पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं। 27 साल के धीरेंद्र शास्त्री का जन्म छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ है। पिता रामकृपाल गर्ग और मां सरोज गर्ग हैं। बाबा ने बीए (बैचलर इन आर्ट्स) की पढ़ाई की है। इनके गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 साल की उम्र से कथावाचक हैं। कहा जाता है कि 9 साल की उम्र से धीरेंद्र ने बालाजी की पूजा शुरू कर दी थी।

कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए हैं धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री को कई सम्मान मिले हैं। संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन, वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप से पुरस्कृत हुए हैं।