Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑटोचालक ने वापस किया कीमती जेवर से भरा बैग, यात्री ऑटो में भूल गया था बैग

इंदौर।  कहते हैं शहर में आज भी इमानदारी मौजूद है इसका अनुमान आप इस ऑटो चालक की ईमानदारी से लगा सकते हैं, जहां सोने चांदी का आभूषण से भरा बैग यात्री को लौटा कर शहर के एक सच्चे नागरिक की जिम्मेदारी बताते हुए शहर का नाम रोशन किया।

दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहा के पास मुंबई से एक यात्री अपनी पत्नी के साथ घूमने इंदौर आया हुआ था। इसी दौरान ऑटो से नंदबाग जाने के लिए सवार हुआ गलती से यात्री रोहित सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग ऑटो में भूल कर चले गए। हालांकि काफी प्रयास किया गया जिससे ऑटो चालक का पता लग सके । लेकिन ऑटो चालक का कोई सुराग नही मिल सका। आखिर ऑटो चालक ने जब उसके ऑटो में बैग रखा देखा तो अपनी ईमानदारी दिखाते हुए नजदीक थाने में जाकर वो बैग दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने यात्री रोहित को ढूंढ कर उसे बैग लौटा दिया। बैग मिलने के बाद रोहित के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। ऑटो चालक समीर जैसे लोगों में आज भी ईमानदारी बाकी है, जो कि एक सच्चे नागरिक होने के साथ-साथ शहर का नाम अपनी इस ईमानदारी से रोशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट