Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुरहानपुर में भु अभिलेख में से प्राचीन पुराणिक श्री हनुमानजी का मंदिर ही नक्शे एव खसरे में से हुआ गायब

बुरहानपुर। बुरहानपुर में फिर एक नया मामला सामने आया है जिसमे भु अभिलेख में से प्राचीन पुराणिक श्री हनुमानजी का मंदिर ही नक्शे एव खसरे में से गायब हो गया है। यह मामला हुनमान मंदिर अंसारनगर हमीदपुरा रोड पर स्थित है।

इसकी शिकायत RIT एक्टिवस विसलब्लोअर डॉक्टर आनंद दिक्षित मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर प्रभारी अधिकारी दीपक चोहान को शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम में एमागिर्द के असार नगर में खसरा नंबर 494 रकबा 1.37 एकड़ (0.555 हेक्टेयर) के रकबे में श्री हनुमानजी विराजमान है, पर उस जमीन के भु अभिलेख के शासकीय खसरे नक्शे में से हनुमान मंदिर वर्तमान समय मे गायब है। पर भु अभिलेख के  494  रकबा 1.37 एकड़ जमीन पर पुराणिक काल का प्राचीन हनुमान मंदिर स्तिथ दिखाई दे रहा है। जिसको अतिक्रमण कारियो की भेंट चढ़ाया जा रहा है। इसको क्षतिग्रस्त कर धीरे धीरे समाप्ति के तरफ धकेला जा रहा है। जब दीक्षित ने कहा हमने पुराने दस्तावेज की सत्यापित प्रति निकाली तो श्री हनुमान मंदिर जहा स्थित है उस जमीन पर सन 1972-73 में भू अभिलेख के 494 रकबा 1.37 एकड़ (0.555 हेक्टेयर) खसरे नक्शे में चित्रलेख में भी दिखाई दे रहा है।

श्री हनुमान मन्दिर का उल्लेख भी हैं। वर्तमान समय के भु अभिलेख के 494 रकबा 1.37 एकड़ (0.555 हेक्टेयर)  खसरे नक्शे में से  हनुमान मंदिर का उल्लेख गायब हो गया है। उस जमीन पर आज भी श्री हनुमानजी का मंदिर  दिखाई दे रहा हैं। जिसको  अवैध अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया है। भु अभिलेख के अधिकारियों और अतिक्रमण करियो ने रकबा 494 1.37 एकड़(.555हेक्टेयर) के खसरे हो नक्शे से मंदिर का नाम हटवाया इसकी जांच होना चाहिए और उनपर शासकीय दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ धोखाधड़ी का प्रथम सूचना में रिपोर्ट दर्ज होना चाहिए।

जिससे लगातार शिकायते मिलने पर भी भू अभिलेख अधिकारियों ने इसकी जांच करनी चाहिए पर शायद मोन स्वकृति से किसी का नाम भी हटाया और जोड़ा जा रहा है।

बुराहनपुर से मृदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट