Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रशासन कर रहा सख्त कार्यवाही

कर्फ्यू

मन्दसौर। शहर सहित जिलें में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा हैं आमजन लापरवाही करने से चूक नहीं रहा हैं । बीते 3 दिनों में करीब 30 नये मरीज कोरोना के मन्दसौर जिलें में पाये गये हैं । मार्च माह में यह गति तेजी से लगातार बढ़ रही हैं । जिला प्रशासन के फरमान के बावजूद जनमानस पर कोई असर नहीं हो रहा हैं । गुरुवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए शाम को गांधी चौराहा पर तहसीलदार, शहर कोतवाली टीआई, व नपा के अधिकारियों ने बिना मास्क वाले वाहन चालक व दुकान पर चालानी कार्यवाही की।

बताते चलते है कि मार्च 2020 में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से कोरोना का संकट चरम पर बढ़ता गया था । फिर से स्थिति वैसी ही होने जा रही हैं । आम जनमानस लॉकडाउन की आंशका से घबराहट में हैं लेकिन सुरक्षा के प्रति सजग भी नहीं हैं । जिला प्रशासन अब रोको-टोको अभियान के तहत अब सक्रिय हुआ हैं लेकिन ग्रामीण अंचल में कोरोना से बचाव के प्रति कोई सावधानी नहीं बरती जा रही हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट