Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फर्जी एडवाइजरी कंपनी वालें ने इस तरह से ठगे करोड़ों रुपये

आरोपी ने 4 से 5 करोड़ का घोटाला किया

इंदौर. शहर में शातिर ठग हमेशा फर्जी एडवाइजरी कंपनी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी करते नजर आते हैं। कुछ दिनों पहले इंदौर की विजय नगर पुलिस ने एक ऐसी ही फर्जी एडवाइज़री कंपनी संचालक को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ हैं।

आरोपी ने 4 से 5 करोड़ का घोटाला किया

कुछ दिनों पहले विजय नगर पुलिस ने कार्रवाई की गई थी और मौके से पंकज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी पंकज ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने पहले यूट्यूब और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से फर्जीवाड़े की जानकारी इकट्ठा की और पहले खुद का पैसा लगाकर पूरा जाल बिछाया। और सफायर एडवाइजरी नामक कंपनी का निर्माण किया और अपने जान पहचान वालों को इस कंपनी में रुपए लगाने के लिए आगे आने को कहा जिसके बाद लगातार कारवां बढ़ता गया और करीबन 4 से 5 करोड़ का घपला कर, खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इंदौर एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने इस मामले की अधिक जानकारी साझा की है। बता दे आरोपी पंकज ने एक वकील को भी हायर करके रखा था। ताकि न्यायालय प्रक्रिया से बच सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट