Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आरोपी ने एक तरफा प्‍यार में युवती पर दागी गोलियां | एसपी ने घोषित किया 10 हजार का इनाम

आरोपी ने एक तरफा प्_यार में युवती पर दागी गोलियां

आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

धार। शहर की बसंत विहार कॉलोनी में हुई सनसनीखेज गोलीकांड के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। पुलिस और प्रशासनिक अमले ने ब्रह्माकुंडी स्थित आरोपी दीपक राठौड़ के अवैध मकान को ध्‍वस्‍त कर दिया है। एसडीएम, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्‍या में नगर पालिका और पुलिस का अमला ब्रह्माकुंडी पहुंचा और आरोपी दीपक का मकान जेसीबी से जमींदोज कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार ने आरोपी पर इनाम की भी घोषाणा की है। बुधवार सुबह कोर्ट में पेशी पर जाते समय आरोपी ने एकतरफा प्‍यार में युवती की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।
मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को एफतरफा प्‍यार में हत्‍या करने का एंगल मिला है। आरोपी दो साल से युवती से एकतरफा प्‍यार करता था और शादी करना चाहता था।

इसी बीच दोनों परिवारों में भी विवाद हुआ। विवाद के चलते आरोपी दीपक की मां ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी, जिसका आरोप भी युवती और उसके परिजन पर लगा था। पूर्व में भी युवती ने आरोपी दीपक पर छेड़छाड़ सहित अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था, जिसकी पेशी पर जाने के दौरान युवती की हत्‍या हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजन के अनुसार तीनों बहनें प्राइवेट नौकरी कर घर चलाती थीं। 2 बहनें पेट्रोल पंप पर काम करती हैं, जबकि पूजा ने कुछ दिन पहले की रेस्‍टोरेंट पर काम करना बंद किया था। वह दूसरे के घरों में सुबह काम करती थी। मंगलवार को भी तीनों बहनें सुबह रोज की तरह काम पर जाने के लिए निकली थीं। दो बहनें पेट्रोल पंप की ओर अपने काम पर चली थीं, जबकि पूजा कोर्ट में पेशी के लिए निकली थी। बसंत बिहार कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के पास पहुंचते ही आरोपी ने पूजा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी घटनास्‍थल पर मौत हो गई।

आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित
युवती की गोली मारकर हत्‍या करने के की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी हासिल की। एसपी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए 10 हजार का इनाम की घोषणा की है, साथ ही सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, नौगांव टीआई भागचंद तंवर और कोतवाली टीआई दीपक चौहान को लेकर टीमें भी गठित की गई है |
सरकारी जमीन पर बना था मकान
मामले में एसडीएम दीपा गुप्‍ता ने बताया कि गोलीकांड के मुख्‍य आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर बना था। अतिक्रमण होने से नगर पालिका व पुलिस के साथ मिलकर राजस्‍व की टीम ने कार्रवाई की है, साथ ही निर्माण तोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट