Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस आतंकी संगठन ने ली मजदूरों की हत्या की जिम्मेदारी, कश्मीर छोड़ने की दी चेतावनी

kulgam terror: जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरी और अल्पसंख्यकों पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने ली है। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह हमला हिंदुत्ववादी ताकतों की ओर से मुस्लिमों को लिंच किए जाने के जवाब में है।

कश्मीर से बाहर जाने की दी चेतावनी

आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने इन हत्याओं और हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि पिछले एक साल में बिहार में ही 200 मुस्लिमों को मारा गया है। आतंकी संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बाहरी लोग हमारी धरती से चले जाएं, वरना उन्हें अंजाम भुगतना होगा। निर्दोष नागरिकों पर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से किए गए हमलों के जवाब में ये हमले किए गए हैं।’

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया मजदूरों को

इससे पहले भी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट और द रेजिस्टेंस फोर्स स्थानीय नागरिकों और बाहरी लोगों पर हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं। इन हत्याओं के बाद रविवार रात से ही सुरक्षा बल कश्मीर घाटी में बाहरी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में लगे हुए हैं। गांदरबल, सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अन्य इलाकों से मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

9 सैनिक भी हो चुके हैं शहीद

पिछले 24 घंटों में गैर कश्मीरियों पर तीन आतंकी हमले किए गए। पहले आतंकियों ने एक स्ट्रीट वेंडर और यूपी के एक कारपेंटर की हत्या की थी। आतंकी इस महीने अभी तक 11 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर चुके हैं। आतंकी वारदात में अचानक आए उछाल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं पिछले एक सप्ताह में 9 सैनिक भी शहीद हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट