Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीकाकरण करने गई तहसीलदार की टीम पर हमला, एक व्यक्ति गंभीर घायल, 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

टीकाकरण करने गई तहसीलदार की टीम पर हमला

उज्जैन। देश में फैली महामारी पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है लेकिन अभी भी इस बीमारी ने अपने पैर पसारना बंद नहीं किया है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश भर के डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों के इलाज में लगे हुए है । लेकिन वही दूसरी और बीते साल कोरोना महामारी में हुई डॉक्टर्स व हैल्थकर्मीयो के साथ असहनीय घटना सामने आई थी ,जिसमे कोरोना मरीजों का इलाज करने गए डॉक्टर्स पर हमला करा गया था। वही एक बार फिर ऐसा ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया उज्जैन से जहां टिका लगाने गए स्टाफ के साथ मारपीट की गई ।

तहसीलदार और स्टाफ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई

उज्जैन जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी से जहां पारदी मोहल्ले में कुछ लोगों ने टीका लगवाने से मना कर दिया। उन्हें समझाने के लिए तहसीलदार अनु जैन भी पहुंचीं। सहायक सचिव का पति शकील कुरैशी भी तहसीलदार के पास खड़ा हो गया और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगा। अचानक ही 50 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। तहसीलदार और स्टाफ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सहायक सचिव के पति शकील कुरैशी का सिर फोड़ दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें पुलिस थाने में सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि तहसीलदार अनु जैन की टीम में सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी लोगों से चर्चा कर रहे थे। तभी एक युवक ने सहायक सचिव के पति शकील मोहम्मद पर लाठी से हमला कर दिया। मोबाइल टीकाकरण प्रभारी निखिलेश शर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना की जानकारी दी। जैसे तैसे मोबाइल टीम, तहसीलदार ने अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई ।

इसकी सूचना मिलने के बाद SDM आशुतोष गोस्वामी, CSP मनोज रत्नाकर, उन्हेल TI दौलतराम जोगावत घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट