Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीम इंडिया ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला

नई दिल्ली। कानपुर में जीत से एक विकेट दूर रह गई टीम इंडिया शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे व अंतिम टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। टी20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम के बाद कप्तान विराट कोहली इस मैच से वापसी करेंगे। दोनों टीमें 33 साल बाद इस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ने यहां दो टेस्ट खेले हैं और एक-एक जीता है। दोनों आखिरी बार 1988 में यहां खेली थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 136 रन से हराया था। इससे पहले 1976 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 162 रन से मात दी थी। कप्तान विराट कोहली का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने यहां खेले गए चार मैचों में 72.17 की औसत से 433 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक (235) और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने दो साल से कोई शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में यहां उनके बल्ले से रन बरसने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने पिछला टेस्ट नवंबर में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से जड़ा था। इसके बाद से वह तीनों प्रारूपों में 50 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 40.59 की औसत से 1989 रन बनाए हैं। इसमें 20 अर्द्धशतक लगाए हैं पर शतक नहीं लगा पाए।

अंतिम एकादश को लेकर बढ़ेगी मुश्किल

कोहली की वापसी से टीम मजबूत होगी। साथ ही अंतिम एकादश को लेकर कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ की मुश्किलें भी बढ़ेंगी। पहले मैच में कोहली की जगह खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने शतकीय और अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर टेस्ट कॅरिअर की शानदार शुरूआत की है। उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा। अब देखना होगा कि कोहली के आने पर टीम प्रबंधन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा या फिर मयंक अग्रवाल में से किसे बाहर करता है। इन तीनों ने पहले टेस्ट में निराश किया है। रहाणे ने पिछले 16 टेस्ट मैचों में 24.39 की औसत से एक शतक से 683 रन बनाए हैं। वहीं पुजारा ने पिछले 12 मैचों में 30.42 की औसत से 639 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक है।

आर अश्विन निकलेंगे रिचर्ड हेडली से आगे?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर लगे होंगे। टीम इंडिया के स्टार आॅफ स्पिनर आर अश्विन के पास न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जबकि केन विलियमसन और रोस टेलर पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम की बराबरी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास मौका होगा कि वह पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से आगे निकल जाएं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ टेस्ट मैचों में आर अश्विन कुल 58 विकेट ले चुके हैं। अगर मुंबई टेस्ट में वह आठ विकेट और ले लेते हैं, तो उनके खाते में कुल 66 विकेट हो जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड फिलहाल रिचर्ड हेडली के खाते में दर्ज है। हेडली ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में कुल 65 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट का आंकड़ा पार कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया था। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन अब तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।

रहाणे के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका

अजिंक्य रहाणे के खाते में अभी तक कुल 4795 टेस्ट रन दर्ज हैं, अगर मुंबई टेस्ट में वह 81 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से रन बनाने के मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे। धोनी के खाते में 4876 रन दर्ज हैं। रहाणे के पास होम ग्राउंड पर फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका होगा। रहाणे के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक दिसंबर 2020 में आया था।

जहीर से आगे निकलेंगे इशांत?

इशांत शर्मा के लिए कानपुर टेस्ट भले ही काफी बुरा रहा था और वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे, लेकिन मुंबई में बारिश के चलते उनको पिच से कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में वह एक विकेट लेते ही जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे। भारत की ओर से फिलहाल दोनों ने अभी तक कुल 311-311 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दोनों पांचवें नंबर पर हैं, इशांत एक विकेट लेते ही जहीर से आगे निकल जाएंगे। टॉप-4 में कपिल देव ही एक मीडियम तेज गेंदबाज हैं, बाकी तीन स्पिनर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट