Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीम इंडिया ने किया कमाल- सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीम बनी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच हार चुकी हो, लेकिन फरवरी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। यहां तक कि अभी सिर्फ दो ही मुकाबले इस सीरीज में खेले गए हैं और दोनों ही मैच टीम इंडिया ने जीते हैं।

इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी भारत की टीम ने अपने नाम कर लिया है। दरअसल, भारतीय टीम एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीती है और ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने भी इतनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज लगातार जीती हुई हैं।

पाकिस्तान ने साल 1996 से 2021 तक जिम्बाब्वे को 11 लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला चला आ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि भारत ने सिर्फ अपनी सरजमीं पर किसी टीम को इतनी बार हराया है, बल्कि इसमें वो द्विपक्षीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर खेली हैं। पहले नंबर पर इस मामले में भारत के साथ पाकिस्तान भी है, जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टीमें हैं, जिनमें पाकिस्तान (बनाम वेस्टइंडीज 1995 से 2017), साउथ अफ्रीका (बनाम जिम्बाब्वे 1995 से 2018) और भारतीय टीम (बनाम श्रीलंका 2007 से 2021) का नाम शामिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि इन टीमों की ये प्रतिद्वंदिता जारी है।

आंकड़ों पर एक नजर

11 बार – भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007 से 2022)
11 बार – पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996 से 2021)
9 बार – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999 से 2017)
9 बार – साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995 से 2018)
9 बार – भारत बनाम श्रीलंका (2007 से 2021)

मैच हार भी जाते तो कोई फर्क नहीं पड़ता : रोहित

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीत लिया है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने कब्जे में कर ली है। दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से जरूर हराया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि अगर हम हार भी जाते तो भी बुरा नहीं लगता, क्योंकि वे कुछ चीजों की ओर देख रहे थे, क्योंकि वे लंबे समय के लिए टीम इंडिया का भविष्य तय करना चाहते हैं। दूसरा मैच और वनडे सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि सीरीज जीतना अच्छा अहसास है। कुछ चुनौतियां थीं। राहुल और सूर्या की पार्टनरशिप में काफी मैच्योरिटी थी। हमें अंत में एक सम्मानजनक टोटल मिला।

हमें पता था कि हम इस स्कोर पर लड़ सकते हैं। सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इन लोगों के लिए दबाव में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है और इसी तरह आप उनके चरित्र को आंकेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें कुछ चीजों को आजमाते हुए कुछ मैच हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि लंबे समय के लिए लक्ष्यों को देखना महत्वपूर्ण है। हम देखेंगे कि टीम संयोजन (अंतिम वनडे के लिए) के लिए क्या अच्छा काम करता है। ओस न देखकर मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ। मैंने लंबे समय से भारत में ऐसा जादू कभी नहीं देखा। जब आपके पास पांच गेंदबाज हों और दीपक छठे स्थान पर हों, तो आपको हमेशा गेंदबाजों को घुमाते रहने की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट