Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Teachers Day 2021: इसलिए मनाया जाता है भारत में शिक्षक दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

Teachers Day 2021: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों को समर्पित रहता है। इस दिन शिक्षकों के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनको उपहार देते हैं। भारत में यह दिन एक विद्वान शिक्षक और दार्शनिक को समर्पित है।

डॉ. राधाकृष्णन को समर्पित है

भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन ने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा व्यक्त की थी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था। डॉ.राधाकृष्णन जब भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र और दोस्त उनसे मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन आए। उन्होंने राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन से उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि मेरे जन्मदिन को अलग-अलग मनाने के बजाय इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए काफी गौरवपूर्ण बात होगी।

शिक्षक बनाता है भविष्य

इसलिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। एक शिक्षक का इंसान के जीवन में बड़ा महत्व है। एक शिक्षक के बगैर इंसान मिट्टी की तरह होता है और शिक्षक उसके भविष्य, संस्कार और परंपराओं को संवार कर उसके जीवन को नई दिशा देता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट