Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुजरात पहुंचा ताऊ ते चक्रवात, कई इलाकों में हो रही है भारी बारिश

ताऊ ते तूफान: कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में तबाही मचाने के बाद ताऊ ते चक्रवात सोमवार रात गुजरात पहुंच गया। 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही चक्रवाती हवाओं की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है। ताऊ ते अब सौराष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि तट से टकराने के बाद यह तूफान कमजोर हो जाएगा।

प्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट जारी

ताऊ ते चक्रवात की वजह से सौराष्ट्र के 21 जिलों की 84 तहसीलों में भारी बारिश हो रही है। तूफान का असर मंगलवार को भी रहेगा और दिनभर बारिश होने की संभावना है। राजस्थान पहुंचते पर तूफान कमजोर हो जाएगा। इसके बाद 18 मई की दोपहर तक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर यह हिमालय की ओर बढ़ जाएगा। गुजरात में ताऊ ते सबसे ज्यादा गिर सोमनाथ, अमरेली, जूनागढ़, पोरबंदर और भावनगर प्रभावित होंगे।जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, आनंद, भरूच और धोलेरा में भी इसका असर देखने को मिलेगा। एनडीआरएफ की 44 टीमें तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत के लिए तैनात की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुजरात में ताऊ ते चक्रवात रात को पहुंचा, लेकिन इसके संकेत चार-पांच घंटे पहले ही मिलना शुरू हो गए थे। आंधी और भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे और मोबाइल टावर तक गिर गए। कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर जाने से यातायात बाधित हुआ है। राजस्थान के गुजरात से सटे इलाकों में तूफान का असर दिखाई देगा। सीमावर्ती इलाकों जोधपुर और उदयपुर में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

महाराष्ट्र में तूफान ने मचाई तबाही

इससे पहले महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई। रत्नागिरी जिले के शासकीय अस्पताल में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया। इस जिले में विभिन्न जगहों से अब तक 3,896 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। महाराष्ट्र में समुद्र तट से लगे जिलों से 12,420 लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। पुणे के भोरगिरी और भिवेगांव में 70 घरों को तूफान की वजह से नुकसान हुआ है। मुंबई से वसई-विरार के कई इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहाहै कि राज्य में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि तटीय इलाकों में ऑक्सीजन का उत्पादन और राज्य के बाकी हिस्सों में उसकी ढुलाई प्रभावित न हो।

गोवा में दिखा तूफान का असर

तूफान ताऊ ते से कर्नाटक के 6 जिलों के 73 गांव प्रभावित हुए हैं। इन 6 जिलों में से 3 समुद्री सीमा से सटे हुए हैं। इन सभी जगहों पर पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। गोवा में कई जगहों पर विद्य़ुत आपूर्ति इस तूफान की वजह से प्रभावित हुई है। केरल में समुद्रतट से सटे हुए कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान को लेकर बैठक बुलाई। इसमें राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस वर्चुअल बैठक में महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों के अलावा दमन और दीव और दादरा नगर हवेली के अधिकारी भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट