Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TATA की सबसे सस्ती SUV Punch हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स

Tata Punch SUV: कार की कीमत का खुलासा कंपनी ने कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी है. साथ ही इस कार में कई अच्छे फीचर्स, कलर ऑप्शन और आकर्षक डिजाइन मिलेगा. इस प्राइस सेगमेंट इस कार का मुकाबला कई अच्छी कार से होगा।

इस कार को बड़े और छोटे शहरों में मौजूद लोगों के लिए तैयार किया गया है। बताते चलें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही अपनी इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया था। टाटा मोटर्स के द्वारा तैयार किया गया टाटा पंच का डिजाइन कई लोगों को आकर्षित कर रहा है। जहां यह बड़े शहरों के लिए एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है, वहीं छोटे शहरों और टूटी सड़कों के लिए भी एक उपयोगी कार है क्योंकि इसमें अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर व्हील बेस दिया गया है ।

वेरिएंट्स और कीमत

टाटा पंच को अपने ग्राहकों की विविध जीवन शैली को पूरा करने के लिए 4 वेरिएंट्स – Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लॉन्च किया है। इसमें प्योर बेस वेरिएंट होगा, जबकि क्रिएटिव टॉप वेरिएंट होगा। Accomplished, Adventure और Creative वेरिएंट्स दोनों मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। टाटा पंच के बेस वेरिएंट Pure (प्योर) की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है। Adventure वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है।

जबकि Accomplished वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट Creative (क्रिएटिव) की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। ग्राहक अपनी लाइफस्टाइक के मुताबिक इसे Rhythm (रिदम) और Dazzle (डैजल) कस्टमाइजेशन पैक के साथ इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। 

कलर ऑप्शन

इसके अलावा ग्राहक अपने पसंदीदा पंच को 7 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। जिसमें ऑर्कस व्हाइट, एटॉमिक ऑरेंज, डेटोना ग्रे, मीटियोर ब्रॉन्ज, कैलिप्सो रेड, ट्रॉपिकल मिस्ट और टॉरनेडो ब्लू शामिल हैं। पंच डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में भी आएगा जो सिर्फ टॉप-एंड क्रिएटिव ट्रिम में ही मिलेगी।  भारत, यूके और इटली में स्थित टाटा मोटर्स के डिजाइन स्टूडियो ने मिलकर इस कार को तैयार किया है। जिससे एक बिल्कुल नई श्रेणी – सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, तैयार की जा सके, जो ग्राहक की जरूरतों के मुताबिक हो, यानी साइज में छोटी लेकिन स्पेस के लिहाज से एक बड़ी एसयूवी।  कंपनी ने टाटा पंच को ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया है। वहीं इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। 

इंजन और पावर

टाटा मोटर्स का कहना है कि पंच एसयूवी ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को प्रभावित करने में कामयाब रहेगी, चाहे वह शहरों में रोजाना आवाजाही करने वाले उपभोक्ता हों या या कभी-कभार किसी काम से बाहर जाने वाले ग्राहक। कंपनी ने पंच एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। इस कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। टाटा पंच एसयूवी में डायनाप्रो टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह इंजन 86 hp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। 

शानदार फीचर्स

टाटा पंच के प्योर वेरिएंट में डुअल एयरबैग, 15-इंच व्हील्स, डुअल ड्राइव मोड, इंजन-स्टार्ट स्टॉप, 90-डिग्री ओपनिंग डोर, रियर फ्लैट फ्लोर मिलता है। यह वेरिएंट सिर्फ सफेद और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।  इसके बाद एडवेंचर वेरिएंट की बात करें तो, इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स में 4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट और रियर पावर विंडो और सेंट्रल रिमोट लॉकिंग सिस्टम हैं। तीसरे वेरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर-व्यू कैमरा, वॉयस रिकग्निशन, पैसिव एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, सिक्स-वे हाइट-एडजस्टेबल सीटें और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। चौथा वेरिएंट क्रिएटिव रेड, ब्लू और डुअल-टोन कलर थीम में पेश किया गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेड लाइट और एलईडी डीआरएल, 16-इंच अलॉय व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और गियर नॉब और आईआरए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलती है। 

Tata Punch SUV Specifications

Variants:

The Tata Punch is offered in four variants that include Pure, Adventure, Accomplished, and Creative.

Market introduction:

The Tata Punch was launched in India on 20 October, 2021.

Engine and specification:

The Tata Punch is powered exclusively by a 1.2-litre, three-cylinder, naturally aspirated, Revotron petrol engine that produces 84bhp and 113Nm of torque. This motor sends power to the front wheels via a five-speed manual gearbox or an AMT unit.

Exterior design:

Exterior highlights of the Tata Punch include a split headlamp design, LED DRLs, and projector headlamps. Also on offer are dual-tone bumpers, fog lights, a thick, single slat grille, 16-inch dual-tone alloy wheels, C-pillar mounted rear door handles, 90-degree opening doors, and LED tail lights.

Interior and features:

The interiors of the Tata Punch get features such as a seven-inch, Harman-sourced touchscreen infotainment system, digital-analogue, instrument cluster, a leather-wrapped flat-bottom steering wheel, cruise control, automatic climate control, steering-mounted controls, rectangular AC vents with contrast coloured accents, drive modes (City and Eco), iRA technology and a height-adjustable driver seat.

Colours:

The Tata Punch is available in seven colours including Orcus White, Daytona Grey, Tropical Mist, Atomic Orange, Meteor Bronze, Tornado Blue, and Calypso Red.

Seating capacity:

The Tata Punch has a seating capacity of five occupants.

Rivals:

Rivals to the Tata Punch include the Maruti Suzuki Swift, Hyundai Grand i10 Nios, Mahindra KUV100 NXT, Maruti Suzuki Ignis, and the Renault Triber.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट