Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TATA Motors की ये गाड़ियां बन रही लोगों की पहली पसंद, 5.5 लाख से है शुरूआती कीमत

देश की विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की करों का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि फरवरी महीने में टाटा मोटर्स ने 42,865 कारों की बिक्री हुई है।आंकड़ों की बात करे तो बीते साल इसी महीने (फरवरी 2022) में टाटा की 39,980 यूनिट ही बिकी थीं यानी टाटा मोटर्स की बिकवाली में सालाना आधार पर बिक्री में 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। इन दिनों टाटा की 3 कारों की डमांड मार्किट में सबसे ज्यादा है आईये नजर डालते हैं यह कारण कौनसी है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा नेक्सन मार्च 2023 क़ीमत, इमेज, माइलेज और रंग - कारवाले

Tata Nexon लंबे समय से टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. फरवरी में भी जारी रहा। बीते महीने Nexon की कुल 13,914 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में नेक्सॉन की 12,259 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. इस साल यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर है।

पंच माइक्रो एसयूवी (Punch Micro SUV )

टाटा पंच की अनॉफिशियल प्राइस लिस्ट हुई लीक, क्या होगी है काफी अफोर्डेबल?


टाटा के टॉप 3 कारों की लिस्ट में अगला नाम है पंच माइक्रो एसयूवी का। फरवरी में इसकी 11,169 यूनिट्स की बिकी है, जो फरवरी 2022 में बेची गई 9,592 यूनिट्स के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है. यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसने बेहद कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है. कंपनी जल्द ही इसे CNG अवतार में भी लाने वाली है. फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा टियागो मार्च 2023 क़ीमत, इमेज, माइलेज और रंग - कारवाले

तीसरे पायदान पर कंपनी की सबसे सस्ती कार Tata tiago है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. बीते महीने टियागो की कुल 7,457 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में इसकी 4,489 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 66 प्रतिशत की ग्रोथ हुई और यह सबसे ज्यादा है। टियागो ने पिछले महीने कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा साल-दर-साल वृद्धि हासिल की.

इस साल Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली करों की लिस्ट

टाटा नेक्सॉन – 13,914 यूनिट्स
टाटा पंच – 11,169 यूनिट्स
टाटा टियागो – 7,457 यूनिट्स

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट