Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tata Motors ने लॉन्‍च किए Harrier और Safari के नए मॉडल , जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए उनकी मनपसंद हैरियर और सफारी के ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। नए हैरियर और Safari XTA+ मॉडल में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। हैरियर XTA प्लस की कीमत 19.14 लाख रुपये है, जबकि Safari XTA प्लस की कीमत 19.34 लाख रूपए हैं।

2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन

बता दें कि दोनों ही कारों में डीजल इंजन पावरट्रेन विकल्प के साथ आता है। 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हैरियर XTA+ में ऑटो ऑन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएलस, एप्पल कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटो 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। कार में हर्मन साउंड सिस्टम के 8 स्पीकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर और पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है। वहीं सफारी XTA प्लस में क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि फीचर्स हैं।

टाटा हैरियर के इस वेरिएंट की भारतीय बाजार में Jeep Compass, हुंडई टक्सन, MG Hector, इत्यादि से मुकाबला है। वहीं सफारी की टक्कर Hyundai Alcazar, MG Hector Plus से है। बता दें कि इसका मुकाबला महिंद्रा की शानदार एसयूवी Mahindra XUV700 से रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट