Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तमिलनाडु के मंत्री का विवादास्पद बयान, तमिलों की तुलना में बिहारियों को बताया कम बुद्धिमान

चेन्नई: TMC सासंद के द्वारा बिहार के सांसद को ‘बिहार गुंडा’ कहने का बवाल अभी थमा भी नहीं था कि दक्षिण में तमिलनाडु सरकार में मंत्री ने बिहारियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। डीएमके नेता ने बिहारियों की तुलना में तमिलों को ज्यादा बुद्धिमान बतलाया है।

बिहारी पर दिया विवादास्पद बयान

तमिलनाडु सरकार में मंत्री और डीएमके नेता केएन नेहरू ने कहा कि तमिल की तुलना में बिहारी कम बुद्धिमान होते हैं और नौकरी छीन लेते हैं। केएन नेहरू 25 जुलाई को तिरुचिरापल्ली में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)द्वारा आयोजित एक रोजगार शिविर में बोल रहे थे। 23 जुलाई को शुरू हुए इस शिविर में केएन नेहरू ने 25 जुलाई को हिस्सा लिया था। DMK नेता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।

सांसद निशिकांत दुबे को कहा था बिहारी गुंडा

गौरतलब है इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के बिहार से सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा पर उनको ‘बिहार गुंडा’ कहने का आरोप लगाया था। सांसद निशिकांत दुबे ने का आरोप है कि आईटी कमिटी की बैठक में सांसद मोइत्रा ने उनको तीन बार ‘बिहारी गुंडा’ कहा। दुबे ने इसे हिंदी भाषी लोगों के प्रति टीएमसी की नफरत बताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट