सूदखोर ने दी महिलाओं को अगवा करने की धमकी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

सूदखोर ने दी महिलाओं को अगवा करने की धमकी

पीड़ितों ने रोकर बयां किया अपना दर्द

उज्जैन. शहर में सूदखोरों की दबंगई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक गरीब परिवार ने सूदखोरों से परेशान होकर अपना दर्द बताते, आंसू छलकाता हुआ नज़र आया है। पीड़ित परिवार का कहना है की दबंगों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया हैं।

पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने 2019 में गीता कॉलोनी निवासी पूजा पति रूपेश श्रीवास्तव से एक लाख रूपए ब्याज़ पर लिए थे, लेकिन पीड़ित अभी तक 3 लाख रूपए दे चूका है, फिर भी पूजा श्रीवास्तव और उसका पति रूपेश श्रीवास्तव एक लाख रुपयों की और मांग कर रहा है। और पैसा न देने पर दबंगों के साथ घर पर आकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित नवीन शर्मा की तरह उसके पिता श्यामलाल शर्मा ने भी न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़ित परिवार ने आरोप लगया है कि दबंगों द्वारा पीड़ित परिवारों की महिलाओं को अगवाह करने के साथ पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। पीड़ितों का कहना है कि वे पुलिस स्टेशन के चक्कर काट-काट थक चुके हैं, लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।