Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Taliban: तालिबान ने भारत की तारीफ की, लेकिन इस बात के लिए चेतावनी दी

Taliban: अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर काबिज हो चुके तालिबान का अब अगला मिशन काबुल है। तालिबान तेजी से राजधानी की ओर अपने कदम बढ़ाता जा रहा है। तालिबान ने भारत के द्वारा अफगानिस्तान में किए गए काम की तारीफ की है और साथ ही चेतावनी भी दी है।

परियोजनाओं की सराहना की

तालिबान अफगानिस्तान के करीब-करीब सभी बड़े शहरों पर कब्जा जमा चुका है। जीत की औपचारिकताओं के बीच उसने अफगानिस्तान में भारत द्वारा किए गए कामों की तारीफ की है। साथ ही सैन्य मोर्चे पर अन्य देशों का उदाहरण देते हुए भारत को आगाह भी किया है। तालिबान ने अफगानिस्तान में भारत के द्वारा बनाए गए सलमा बांध, सड़कों और देश में अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सराहना की है, लेकिन तालिबान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि भारत अपनी सेना भेजता है तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा।

प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने दी चेतावनी

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तालिबान के कतर स्थित प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में अन्य देशों के सैन्य उपस्थिति का हश्र देखा है। इसलिए यह उनके लिए एक खुली किताब है। गौरतलब है भारत ने अफगानिस्तान के नवनिर्माण में अरबों डॉलर की सहायता दी है। इससे वहां पर संसद, स्कूल , सड़कों और बांधों का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट