Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Taliban सरकार ने महिलाओं के रेस्तरां में जानें पर लगाई पाबंदी

Taliban सरकार ने महिलाओं के रेस्तरां में जानें पर लगाई पाबंदी

तालिबान। Taliban का नाम आते ही हर किसी के जहन में बस उनकी सजा ही याद आती है। अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से तालिबान (Taliban) सत्ता में है. तालिबानियों के आने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं, लड़कियों की स्थिति बेहद खराब होते जा रही है. बतादें कि Taliban सरकार ने इस बार तो हद ही पार कर दी. अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या रेस्तरां , होटलों में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी।

बतादें कि तालिबान (Taliban government) सरकार का ये फैसला तब हुआ जब मौलवियों ने शिकायत की थी। मौलवियों ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसी जगहों पर पुरुष और महिलाओं की भीड़ होने लगी है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिसके बाद अफगान अधिकारियों ने हिजाब न पहनने और महिला-पुरुष के एक जगह पर होने की वजह से प्रतिबंध लगाए गए हैं। हालांकि प्रतिबंध केवल हेरात प्रांत में हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां पर लागू है।

बतादें कि आउटडोर डाइनिंग प्रतिबंध केवल हेरात में ऐसे रेस्तरां पर है, जो पुरुषों और महिलाओं पर खुले रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेरात में उप मंत्रालय और सदाचार निदेशालय के एक उप अधिकारी बाज मोहम्मद नजीर ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया कि सभी रेस्तरां परिवारों और महिलाओं के लिए प्रतिबंधित नहीं थे। उन्होंने ये भी कहा, कि इस तरह की बातों को हम सिरे तौर पर खारिज करते है. यह केवल चुनिंदा हरे-भरे क्षेत्रों वाले रेस्तरां पर लागू होता है, जैसे पार्क, जहां पुरुष और महिलाएं मिल भी सकते हैं. मौलवियों और आम लोगों की बार-बार की शिकायतों के बाद हमने सीमा तय की और इन रेस्तरां में महिलाओं का प्रवेश बंद कर दिया।

बतादें कि Taliban ने अगस्त 2021 में सत्ता संभाला था. इसके बाद से तालिबान के ओर से महिलाओं पर कई तरह के बैन लगाए गए है. अब ये रेस्तरां वाला बैन नया है. इससे पहले तालिबान ने लड़कियों को छठी कक्षा से आगे की कक्षाओं और यूनिवर्सिटी में महिलाओं की पढ़ाई पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट