Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Taliban: काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में 5 की मौत, हवाई अड्डे पर फंसे हजारों मुसाफिर

Taliban: अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों के मरने की खबर है। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी जमावड़ा हुआ था। इस बीच फायरिंग होने से 5 लोगों की मौत हो गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सैनिकों की ओर से हवाई फायरिंग की गई थी, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल

अफगानिस्तान के एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग जमे हुए हैं। हजारों की संख्या में लोग देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद काबुल से जाने वाली कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही भारत से काबुल जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लग गई है। काबुल से घरवापसी की कवायद में लगे हुए देशवासियों का इंतजार भी लंबा हो गया है।

एयरस्पेस को किया बंद

सोमवार को दोपहर 12:30 बजे एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से काबुल जाने वाला था, जिसकी उड़ान रद्द हो गई है। अफगानिस्तान में फिलहाल एयरस्पेस को ही बंद कर दिया गया है और लोगों से हवाई अड्डे पर न आने की अपील की गई है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के कई देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की कवायद में लगे हुए हैं। लेकिन अब एयरपोर्ट बंद होने और उड़ानें ठप होने की वजह से भारत समेत इन तमाम देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट