Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खुशियों की दास्तां – प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभ मिलने से मुकेश जाट और बड़ी संख्या में किसान प्रसन्न

रतलाम। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जिले में बड़ी संख्या में किसानों को मिल रहा है इसमें सालाखेड़ी गांव के मुकेश जाट भी सम्मिलित हैं। मुकेश जाट को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 1 लाख 55 हजार रुपए की दावा राशि प्राप्त हुई है। मुकेश इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

मुकेश के अलावा जनपद पिपलौदा के ग्राम पिपलिया के जगदीश आंजना, ग्राम झांसला के हरिनारायण कुमावत, जनपद रतलाम के ग्राम सालाखेड़ी के हिम्मत जाट जैसे कई सारे किसान हैं जिनको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आड़े वक्त में लाभ मिला है। फसल नुकसानी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना काम आई है।

जगदीश आंजना को 2020-21 के लिए 1 लाख 40 हजार रूपए फसल बीमा राशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार हरिनारायण कुमावत को 71 हजार राशि का लाभ मिला है। श्री कुमावत रानीगांव सोसाइटी से संबंध है। ग्राम सालाखेड़ी के मोहम्मद रियाज को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1 लाख 60 हजार रूपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सालाखेड़ी गांव के हिम्मत जाट भी उन किसानों में है जिन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। हिम्मत जाट को 1 लाख 5 हजार रूपए दावा राशि प्राप्त हुई है। सभी किसान प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट