Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां नर्मदा का जल हाथ में लेकर बताऊंगा कि मैंने पैसा नहीं लिया है- विधायक सचिन बिरला

सनावद। पैसे लेकर अथवा डर कर दलबदल करने के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। जो ये आरोप लगा रहे हैं,वो मेरे साथ मां नर्मदा के तट पर पवित्र जल को हाथ में लेकर बताएं कि किसने पैसे लिए हैं? या फिर मैं मां नर्मदा का जल हाथ में लेकर बताऊंगा कि मैंने पैसा नहीं लिया है।

ये बातें विधायक सचिन बिरला ने शुक्रवार को नवीन तहसील कार्यालय भवन के शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। बिरला ने कहा कि कोई गलत काम नहीं किया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अत्यावश्यक काटकूट सिंचाई परियोजना और क्षेत्र के जरूरी विकास कार्य स्वीकृत नहीं किए जा रहे थे।

इसलिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तत्काल दो हजार आठ सौ तिरसठ करोड़ रूपए की काटकूट सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी है। परियोजना के टेंडर भी हो चुके हैं। इस परियोजना से काटकूट क्षेत्र के लगभग 80 ग्रामों को सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सड़कों व पुल के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट