Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T20 World Cup 2022: भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ MCG में

T20 World Cup 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

13 नवंबर को फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना वाला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे। यह टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा। ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में सात स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। 13 नवंबर को फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

दो ग्रुप में बांटी गई टीमें

सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है तो दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है। इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें फर्स्ट राउंड के परिणामों के बाद सुपर 12 में पहुंचेगी। सुपर 12 के पहले मैच में वर्तमान चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें 45 मैच खेलेंगी। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच ग्रुप एक के उपविजेता के साथ 27 अक्टूबर को खेलेगी। 30 अक्टूबर को भारत को अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 2 नवंबर को भारत का मुकाबला एडिलेड के ओवल में बांग्लादेश से होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट