Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप का हुआ आगाज, 29 दिन में होंगे 45 मुकाबले

नई दिल्ली। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया। पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। फाइनल 14 नवंबर को होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड की आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। मुख्य ग्रुप स्टेज को सुपर 12 भी कहा जाता है।

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए-1 और बी-2

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी-1 और ए-2

टी-20 वर्ल्ड कप: भारत का शेड्यूल (सुपर-12 राउंड में)
24 अक्टूबर : भारत – पाकिस्तान
31 अक्टूबर : भारत – न्यूजीलैंड
03 नवंबर : भारत – अफगानिस्तान:
05 नवंबर : भारत – बी-1
08 नवंबर : भारत – ए-2

सुपर-12 में 30 मैचों का आयोजन होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। इस तरह पूरे टूर्नामेंट को मिलाकर 45 मैच खेले जाएंगे।

ऐसे रहेगा पॉइंट का खेल

ग्रुप स्टेज में हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को 2 पॉइंट दिए जाएंगे। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला होगा। वहीं किसी कारण सुपर ओवर मुमकिन नहीं हो पाया या मैच रद्द हो गया, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा। ग्रुप स्टेज में अगर दो टीमों के पॉइंट्स समान रहे, तो उनके बीच जीत की संख्या और नेट रन रेट के आधार पर यह फैसला होगा कि आगे कौन सी टीम बढ़ेगी। वहीं टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस का प्रयोग किया जाएगा। हर टीम को डीआरएस के दो मौके दिए जाएंगे। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में इसका प्रयोग नहीं किया गया था।

अगर मैच टाई हो गया तो क्या होगा?

अगर वर्ल्ड कप के दौरान कोई मैच टाई हो जाता है, तो टीमें सुपर ओवर खेलेंगी। अगर सुपरओवर भी टाई हो जाता है, तो टीमें तब तक सुपर ओवर खेलती रहेंगी, जब तक मैच का निर्णय ना आ जाए। यदि सुपरओवर संभव नहीं हो पाया, मौसम की स्थिति या समय की कमी के कारण तो मैच को टाई घोषित किया जाएगा और टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। यदि सेमीफाइनल के दौरान कोई परिणाम प्राप्त नहीं किया जा सका तो जो टीमें सुपर 12 ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन कर के आई होंगी वे फाइनल में पहुंच जाएंगी। फाइनल में भी किसी कारण मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। ग्रुप के मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे है। इधर, दुबई में लगभग 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिलेगी। वहीं अबु धाबी में भी दर्शक स्टेडियम आकर मैच देखेंगे। ओमान की राजधानी मस्कट में सिर्फ 3 हजार दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट