Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T-20 World Cup: बाबर आजम और वानिंदु हसरंगा का रहा दबदबा, नए खिलाड़ियों ने भी किया कमाल

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का न्यूजीलैंड को पीटकर ऑस्ट्रेलिया नया चैंपियन बना है। 173 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम की इस जीत के हीरो रहे मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर, जिन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। इस विश्व कप में बल्लेबाजों ने अगर बल्ले से गद्दर मचाया तो बॉलर्स भी ज्यादा पीछे नहीं रहे। यहां तक की कई अहम मुकाबलों में बाजी पलटने का काम गेंदबाजों ने किया। टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े नाम फ्लॉप हुए तो कई ऐसे खिलाड़ी निकलकर सामने आए, जिन्होंने विश्व क्रिकेट को अपने खेल से परिचित कराया।

बाबर आजम रहे टॉप पर

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर रहे। बाबर ने 6 मैचों में 60 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 303 रन कूटे। इस विश्व कप में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले वह अकेले बल्लेबाज भी रहे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे डेविड वॉर्नर। कंगारू ओपनर ने 7 मुकाबलों में 48.17 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरते हुए 289 रन बनाए। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम रहा, उन्होंने 6 मैचों में 70 की एवरेज और 127 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर 6 मुकाबलों में 269 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे। वहीं, पांचवें नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असालंका का नाम रहा और उन्होंने 6 मैचों में 231 रन जड़े।

गेंदबाजों में हसरंगा ने किया टॉप

दुनिया भर के एक से बढ़कर एक गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, लेकिन सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में जो नाम टॉप पर रहा उसने हर किसी को हैरत में डाला। श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा का नाम शुमार रहा। जाम्पा ने 7 मुकाबलों में 13 विकेट झटके। फाइनल में दो विकेट लेने के साथ ही ट्रेंट बोल्ट 13 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर शाकिब अल हसन का नाम रहा और उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में न्यूजीलैंड के रनों पर लगाम लगाने वाले जोश हेजलवुड भी 11 विकेट चटकाने के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

मिचेल और हेजलवुड ने की युवराज सिंह की बराबरी

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। टी-20 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक खास मामले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह की बराबरी कर ली है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में तीन वर्ल्ड कप (अंडर-19 वर्ल्ड, वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप) का खिताब जीतने वाले टीम का हिस्सा रहने वाले अब दुनिया में तीन खिलाड़ी हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बस युवराज सिंह के नाम दर्ज था। 2000 में युवी उस टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, फिर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जब भारत ने जीता, तब युवी टीम इंडिया का हिस्सा थे। अब मिचेल मार्श और हेजलवुड भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया और इस मैच में मार्श और हेजलवुड ने जीत में अहम योगदान दिए। हेजलवुड ने फाइनल मैच में चार ओवर में महज 16 रन खर्चे और तीन विकेट अपने नाम किए। हेजलवुड ने डेरेल मिचेल, केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं मिचेल मार्श ने नॉटआउट 77 रनों की पारी खेल आॅस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया। मिचेल मार्श का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार रहा। युवी की बात करें, तो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। आॅस्ट्रेलिया के खाते में यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप था, इससे पहले टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कभी नहीं किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट