Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंडिकेट गोलीकांड मामला, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

इंदौर। विजय नगर क्षेत्र में पिछले दिनों सिंडिकेट ऑफिस पर शराब ठेकेदारों की बैठक के दौरान शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पुराने पर विवाद को लेकर गोली चला दी थी। घटना के बाद मुख्य आरोपी सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, मुख्य शूटर रितेश करोसिया और चिराग ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, शूटर रितेश करोसिया और चिराग ठाकुर का विजय नगर पुलिस ने मंगलवार शाम महालक्ष्मी नगर में जुलूस निकाला, ताकि लोगों में अपराधियों का खौफ कम हो सके।

फरार आरोपियों के मिले सुराग

गौरतलब है कि सिंडिकेट ऑफिस में हुए गोलीकांड के सीसीटीवी फुटेज में रितेश करोसिया अर्जुन पर गोली चलाते हुए साफ नजर आया। पुलिस उसके सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसके लिए कई टीमें जुटी थी। इस बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि रितेश शिप्रा पुल के पास से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने नजर रखी तो वह एक ट्रक में दिखा। उसकी घेराबंदी को तो वह तेज रफ्तार ट्रक से कूदा तो उसके हाथ-पैर में चोट आई। इसके बावजूद उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। ऐसे ही आरोपी चिराग ठाकुर के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वह रतलाम में फरार काट रहा है। इस पर टीम वहां भेजी गई और उसे योजनाबद्ध तरीके से पकड़ लिया।

पुलिस ने की गुंडों की धरपकड़

शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ में लगी है। इसी कड़ी में भंवरकुआं और मल्हारगंज पुलिस ने सोमवार देररात बदमाशों के घरों पर दबिश दी। भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी के मुताबिक शहर में गुंडा पकड़ो अभियान के तहत बदमाशों की तलाशी की जा रही है। इस अभियान में 17 गुंडों को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़ाए गए सभी बदमाश क्षेत्र के लिस्टेट गुंडे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस ने शराब दुकान और अहातों से भी बदमाशों को दबोचा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट