Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मृदुभाषी की मुहिम से आई जरुरतमंदों के चेहरों पर खुशियां, सभी खिलाड़ियों को मिली व्हीलचेयर

इंदौर। व्हीलचेयर डिसएबल स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को इंदौर प्रशासन व सामाजिक न्याय विभाग की अनुशंसा पर सामाजिक संगठनों ने मृदुभाषी की मुहिम के चलते खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में व्हीलचेयर डिसएबल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर देखी गई है। बता दें एसोसिएशन के खिलाड़ियों के पास पिछली दफा एक भी व्हीलचेयर खेल के लिए नहीं थी, जबकि उन्हें सामान्य व्हीलचेयर से ही स्पोर्ट्स में प्रतिभा का प्रदर्शन करना पड़ता था। लेकिन मृदुभाषी परिवार द्वारा इन खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए लगातार मुहिम छेड़ी आज उसका परिणाम कुछ और ही है।

जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से आज खिलाड़ियों के पास स्पोर्ट्स की 15 व्हीलचेयर उपलब्ध है। तो वही 8 और स्पोर्ट्स व्हीलचेयर मिलने पर सभी खिलाड़ियों ने कलेक्टर मनीष सिंह सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी सहित मृदुभाषी की मुहिम की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद कहा है और भविष्य में भी उन्हें खेल जगत में मध्य प्रदेश सहित इंदौर का नाम रोशन करने सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।

सांसद शंकर लालवानी सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों द्वारा फूल माला अर्पित कर इन खिलाड़ियों को 8 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई।

एसोसिएशन की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब सहित कई राज्यों मे मध्य प्रदेश सहित इंदौर का नाम रोशन किया है। तो वहीं आने वाले 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक वर्ल्ड डिसेबल्ड डे पर इंदौर में नेशनल विल से टूर्नामेंट का आयोजन होना है। इस आयोजन में कई राज्यों के व्हीलचेयर खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट