Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फैक्ट्री में हुई कर्मचारी की संदिग्ध मौत, अब लग रही न्याय की गुहार

इंदौर। इंदौर के भंवरकुआँ थाना क्षेत्र में चिप्स फैक्ट्री कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के पिता सहित अन्य लोगों ने आईजी कार्यालय पर ज्ञापन दिया, एआईजी करण सिंह रावत के सामने लगाई न्याय की गुहार, मामले में भंवरकुआं पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई।

राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय डोंगरे ने मंगलवार दोपहर को ज्ञापन देने के दौरान बताया कि विकास नगर मूसाखेड़ी का रहने वाला 24 वर्षीय हिमांशु सक्सेना भवर कुआं थाना क्षेत्र मैं प्रताप स्नैक्स लिमिटेड के अंतर्गत डायमंड चिप्स फैक्ट्री में नेमावर रोड पर कार्य करता था। जहां बीते 25 अगस्त को काम पर जाने के बाद हिमांशु घर नहीं लौटा तो घरवाले उसे इधर-उधर खोजने लगे और कुछ ही समय में फैक्ट्री पहुंचने पर उन्हें हिमांशु का शव पड़ा हुआ मिला।

ट्रेडिशनल आईजी करण सिंह रावत को ज्ञापन

मामले में हिमांशु के पिता राजेंद्र सक्सेना व अन्य परिजन सहित कई लोग आईजी कार्यालय न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन देने पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रेडिशनल आईजी करण सिंह रावत को ज्ञापन दिया मृतक हिमांशु के पिता व परिजनों ने मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए भंवरकुआं पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक अनवर सय्यद की भूमिका को भी संदिग्ध बताया मामले में मृतक के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने और पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट