/

अवार्ड मिलने पर सुशांत के पिता ने कहा,’ आज यदि बेटा होता तो दौड़कर गले लगा लेता’

Start

Sushant Singh Rajput: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोर’ को जैसे ही सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला होनहार बेटे की मौत के सदमे से गमजदा पिता भावुक हो गए और बेटे की यादों में खो गए। उन्होंने कहा कि वो इस सम्मान से काफी खुश हैं।

‘छिछोर’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन उनके हुनर का डंका अभी भी बज रहा है। उनकी फिल्म ‘छिछोर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस मौके पर पिता के.के. सिंह ने कहा कि वो काफी खुश हैं और उनको अपने बेटे पर गर्व है। सुशांत को जो सम्मान मिला वह उसका हकदार था। उसके दिल में बचपन से ही काम करने की लगन और जज्बा था। उनको विश्वास था कि वो एक दिन देश- दुनिया में घर-परिवार का नाम रोशन करेगा।

बेटे के अभिनय के कायल थे पिता

के के सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे के अभिनय के कायल थे। फिल्म एमएस धोनी में उन्होंने कमाल का अभिनय किया था। उस वक्त भी उसको अवार्ड दिया जाना चाहिए था। बेटे गुलशन ने अपने दम पर बॉलीवुड में मुकाम बनाया था। यदि आज वो हम सबके बीच होता तो मैं दौड़कर अपने बेटे को गले लगा लेता। उन्होने कहा कि शुरुआत में मैं उसके फिल्मी रुझान के खिलाफ था, लेकिन सुशांत की मां ने उसका सपोर्ट किया और वह हम सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा। आज यदि वह इस दुनिया में होता तो सुपर स्टार होता।