Sushant Singh Rajput Case: 1200 पन्नों की चार्जशीट की गई पेश, 33 आरोपी और 200 गवाहों के नाम हैं शामिल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
Sushant Singh Rajput Case: डिजिटल फॉर्मेट में यह चार्जशीट 50,000 पेज की है।
//

Sushant Singh Rajput Case: 1200 पन्नों की चार्जशीट की गई पेश, 33 आरोपी और 200 गवाहों के नाम हैं शामिल

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने शुक्रवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।चार्जशीट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही 200 लोगों को गवाह भी बनाया गया है।

डिजिटल फॉर्मेट में है 50,000 पेज

चार्जशीट 12000 पन्नों की है, जबकि डिजिटल फॉर्मेट में यह 50,000 पेज की है। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी मिलकर कर रही हैं।

चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती का है नाम

सुशांत सिंह मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के कुछ कर्मचारियों के बीच निजी व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स की बातचीत सामने आई थी इसके बाद एनसीबी ने मामला दर्ज किया गया था और फिर इस मामले में ड्रग्स एंगल से भी जांच शुरू कर दी थी।