Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाबा महाकाल मंदिर के पास बनेगा सुपर कॉरिडोर

महाकाल मंदिर

उज्जैन. महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर कलेक्टर और निगमायुक्त ने रूद्रसागर के समीप फ्लाईओवर और सुपर कॉरिडोर बनाने को लेकर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और 2 साल में काम पुरा करे। उन्होंने बताया कि 900 मीटर लंबा सुपर कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसके जरिए श्रद्धालु महाकाल मंदिर में प्रवेश करेगे।

विश्व प्रसिध्द भगवान श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार विकास कार्य कर रहा है। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभागों के अधिकारी, साधु संत और मंदिर समिति के पुजारियों से चर्चा कर योजना बनाई है। योजना का मुलरुप देने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त क्षितिज कुमार सिंघल ने महाकाल मंदिर के पीछे और रूद्र सागर के समीप निरीक्षण किया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रूद्रसागर के समीप फ्लाईओवर और सुपर कॉरिडोर बनाने का काम चल रहा है। यह काम 2 साल में काम पुरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि 900 मीटर लंबा सुपर कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसके जरिए श्रद्धालु महाकाल मंदिर में प्रवेश करेंगे।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट