Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bageshwar Baba जैसे ‘चमत्‍कार’ तो Suhani Shah भी कर रही, जानिए Magician की ट्रिक

रुमाल से कबूतर उड़ना और छोटे से कपड़े को चादर बना देना, ऐसे जादू के खेल को देखकर बच्चों के साथ-साध बड़े लोगों को भी हैरानी होती है कि कोई आम शख्स ऐसा कैसे कर सकता है. कई शख्स इस जादू दिखाने की कला को अपना पेशा बना लेते हैं और इस कला को दिखाने पर उन्हें पैसा भी मिलता है पर कभी कोई लड़की या महिला इस पेशे नहीं जुडती है. ज़्यादातर व्यक्ति ही हैं जो जादू का खेल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस किरदार से जुडी एक लड़की है सुहानी शाह जिसने इस जादू की कला को अपना पेशा बनाया और आज देश-विदेशों में उनके नाम की चर्चा है

Suhani Shah: क्लास 1 तक ही पढ़ी हैं 'दिमाग पढ़ने' वाली सुहानी, बताया कैसे  खुद से पाई शिक्षा - knowledge AajTak

सुहानी शाह ये वो नाम है जिसे लोग दुनिया और भारत की पहली मैजिशियन के नाम से जानती है. सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था लेकिन अब उनका पूरा परिवार को अमदाबाद में रहता है. उनके पिता एक एक फिटनेस कंसंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर है और माता एक ग्रहणी है। वहीं उन्होंने अपनी पढाई की शुरुआत गुजरात में की लेकिन इस जादू कला सीखने के कारण वो सर्फ कक्षा-1 तक ही पढ़ी है

सुहानी शाह ने देश और विदेश के आम और खास लोगों के मन की बात पढ़ी है, उनके साथ मैजिक ट्रिक्स किए हैं. उन्होंने करीना कपूर खान के मन की बात पढ़ी और इसका वीडियो भी शेयर किया था ।

Kareena Kapoor spooked after mentalist Suhani Shah correctly guesses  identity of her personal guardian angel: 'This is a horror show' |  Entertainment News,The Indian Express

सुहानी एक क्लिनिकल हिपनोथेरेपिस्ट, कोरपोरेट ट्रेनर, लेखक और काउंसिलर भी हैं. उन्होंने मैजिक और साइकॉलोजी पर कई Ted Talks भी दिए हैं. सुहानी कहती हैं कि मैजिक की वजह से वो इंसानों को बेहतर ढंग से समझ पाती हैं।

Bageshwar Maharaj की तरह यह Suhani Shah भी पढ़ लेती है 'मन की बात', पंडित  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर डिबेट में एंकर को चौंकाया

बतादें कि बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. कथाचावक और कथित तौर पर लोगों के मन की बात जान लेने वाले इस युवा संत के छतरपुर (मध्य प्रदेश) स्थित बागेश्वर धाम में देश-दुनिया की तमाम जगहों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.

लोग जानना चाहते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री कैसे लोगों के मन की बात जान लेते हैं. ऐसे में 32 साल की ‘जादूगरनी’ सुहानी शाह इसे केवल ‘माइंड रीडिंग’ बता रही हैं, जो एक आर्ट है, कोई ‘दिव्य शक्ति’ नहीं. उन्होंने एक टीवी चैनल पर ‘माइंड रीडिंग’ के कई उदाहरण भी दिखाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट