Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आवास योजना की राशि नहीं मिलने से दबाव में छात्र, मकान मालिकों की प्रताडऩा से तंग आकर खाली कर रहे मकान

गुना। ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सरकारी कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को लम्बे समय आवास योजना की राशि नहीं मिली है। यह राशि विशेष वर्ग के छात्र-छात्राओं को इसलिए दी जाती है, ताकि वह आवागमन से परेशान होकर अपनी पढ़ाई न छोड़ें। योजना की राशि का भुगतान नहीं मिलने से छात्र अपने मकान मालिकों को किराया नहीं दे पा रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें अपने-अपने मकान खाली कर दोबारा गांवों का रुख करना पड़ रहा है।

गुरुवार को गुना पीजी कॉलेज सहित सभी सरकारी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को आवास योजना की राशि का भुगतान नहीं से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। छात्र संगठन एआईडीएसओ के नेतृत्व में पहले पीजी कॉलेज प्रबंधन और बाद में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहले छात्रों को आवास योजना की राशि देकर शहरों में बुला लेती है और बाद में भुगतान नहीं करती है। करीब एक साल से ज्यादा समय तक छात्रों ने मकान मालिकों को किराए का भुगतान नहीं किया है, जिसकी वजह से मकान मालिक प्रताडि़त करते हैं। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर छात्रों को राशि भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट