Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला की अजनबियों ने कि 50 लाख रुपये की मदद

केरल में आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला की अजनबियों ने दिल खोलकर मदद की. सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग के जरिए महिला को 50 लाख रुपये से अधिक का डोनेशन मिला है. वह अपने बच्चों की टीचर के पास 500 रुपये उधार मांगने गई थी. बाद में उसी टीचर ने महिला की मदद के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की सुभद्रा पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उनके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपये उधार मांगे. सुभद्रा की हालत देखकर वो टीचर भावुक हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया, ताकि कुछ अधिक पैसे जुटाकर उनकी मदद की जा सके. बताया गया है कि सोमवार तक सुभद्रा को क्राउडफंडिंग से 54 लाख 30 हजार रुपये मिल चुके थे. सुभद्रा नौकरी नहीं कर सकती थीं क्योंकि उनके तीन बेटों में सबसे छोटे को ‘सेरेब्रल पाल्सी’ (Cerebral Palsy) की समस्या है. ऐसे में उस बच्चे की निरंतर देखभाल की आवश्यकता होती है.

गिरिजा हरिकुमार ने सुभद्रा के परिवार की हालत के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने लोगों से सुभद्रा की मदद करने की अपील की. पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते की डिटेल भी दी गई थी. देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई और सुभद्रा के खाते में 50 लाख रुपये से अधिक आ गए. अजनबियों ने उनके खाते में जमकर दान किया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट