/////

पारिवारिक विवाद में हुआ पथराव, वीडियो हुआ वायरल

युवकों ने किया महिलाओं पर पथराव

इंदौर. शहर में जहां एक और कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है तो वही दूसरी और एक ही क्षेत्र में रहने वालें दो परिवार में विवाद हो गया, विवाद धीरे-धीरे इतना बढ गया कि पथराव शुरु हो गया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

युवकों ने किया महिलाओं पर पथराव

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित हाथीपाला चौराहे पर क्षेत्र में ही रहने वाले दो परिवार के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर कुछ युवक दूसरे परिवार की महिलाओं पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। इस दौरान कुछ युवकों को गाड़ी में भी बैठाकर थाने लाया गया। जिसके बाद दोनों ही परिवार थाने पहुंचे और पुलिस ने पूरे मामले को शांतिपूर्वक समाप्त करावाया।